बुनकरों के बिजली बिल की माफी को लेकर कमिश्नर से मिले सांसद

प्रमंडलीय आयुक्त ने सरकार स्तर से बिल माफी निर्णय की बात कही बिल माफी मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे सांसद भागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी से बुनकर की बिजली बिल माफ किये जाने की मांग लेकर मिले. सांसद के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2017 5:19 AM

प्रमंडलीय आयुक्त ने सरकार स्तर से बिल माफी निर्णय की बात कही

बिल माफी मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करेंगे सांसद
भागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी से बुनकर की बिजली बिल माफ किये जाने की मांग लेकर मिले. सांसद के नेतृत्व में बुनकर संघर्ष समिति सदस्यों ने प्रमंडल आयुक्त से बिजली बिल की माफ़ी को लेकर लंबी चर्चा की. सांसद ने मांग की वर्ष 1986 में बुनकर के पास 70 करोड़ बिजली बिल बकाया राशि था और यह बढ़ कर साढ़े तीन सौ करोड़ तक हो गया है. बुनकर समाज की स्थिति दयनीय हो गयी है. बुनकर समाज के लिए सरकार को बकाया बिजली राशि भुगतान कर पाना असंभव है. इस कारण सरकार से बुनकर की बिजली बिल माफ किये जाने की मांग पुरानी है
और सरकार को गंभीरता से लेते हुए माफ कर देना चाहिए. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि बुनकर की बकाया राशि को उद्योग विभाग के पास भेजा जायेगा. जहां तक बिजली बिल माफी का सवाल है यह सरकार के स्तर से ही संभव है हमलोग बुनकर के सहयोग के लिए तत्पर है. सांसद ने कहा कि बुनकर की बिजली माफ की मांग के समस्या को लेकर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से भी मिल कर बातचीत करेंगे. सरकार बुनकर की पुरानी बिजली बिल माफ करते हुए 75 फीसदी अनुदान पर बुनकर को नया बिजली कनेक्शन दे. सांसद ने बताया कि बुनकर समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए तैयार हैं. मौके पर बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी, वार्ड पार्षद जुम्मन अंसारी, मो इबरार अंसारी, प्रो सलाउद्दीन अहसान, मो काशिम, मो असरफ, मो.शहाबुद्दीन, मो मोज़म्मिल, जियाउर रहमान, कलीम अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version