भागलपुर लगा नया ट्रैफिक सिग्नल भूल जाइये, अब ‘भोपू’ के सहारे सुधरेगी यातायात व्यवस्था

भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद चरमरायी यातायात व्यवस्था को ट्रैक पर लाने के लिए भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपने संसाधनों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है. शहर के 10 प्रमुख ट्रैफिक पोस्ट पर यातायात संधारण को लेकर पुलिस कर्मियों को मेगा फोन मुहैया कराया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2023 1:42 AM

भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद चरमरायी यातायात व्यवस्था को ट्रैक पर लाने के लिए भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपने संसाधनों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है. शहर के 10 प्रमुख ट्रैफिक पोस्ट पर यातायात संधारण को लेकर पुलिस कर्मियों को मेगा फोन मुहैया कराया गया है. जाम लगने की स्थिति या यातायात नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर मेगा फोन के माध्यम से वाहन चालकों को सचेत करेंगे. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाये गये ट्रैफिक सिग्नल पर लाइटों के साथ-साथ पोल पर लाउडस्पीकर भी लगाये गये हैं. यातायात पुलिस द्वारा उक्त लाउडस्पीकरों का भी इस्तेमाल यातायात संधारण के लिये किया जा सकता है.

Also Read: जदयू-राजद में बढ़ी खटास, प्रदेश अध्यक्ष की दो टूक- मूलभूत सिद्धांत से समझौता नहीं करेगी पार्टी

खुले स्कूल, बसों के काफिले ने थामी शहर की रफ्तार

मंगलवार से शहर के सभी निजी स्कूलों के खुलने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गयी. विगत 3 जनवरी से शहर में लागू की गयी ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था के वक्त शहर की सभी स्कूलें बंद थी. स्कूलों की दर्जनों बसें शहर में नहीं दौड़ रही थी. इसके बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था चरमरायी हुई थी. वहीं मंगलवार से स्कूलों के खुलने के बाद जब बसे सड़कों पर उतरी तो पहले से चरमरायी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. तिलकामांझी चौक, आदमपुर चौक, भीखनपुर, घंटाघर, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक और तातारपुर चौक पर स्कूली बसों के चलने के बाद यातायात व्यवस्था दो से तीन बजे के बीच पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी.

Next Article

Exit mobile version