भारत गौरव ट्रेन से ज्योतिर्लिंग दर्शन करने दक्षिण भारत गये पर्यटक
देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन गुरूवार को बेतिया स्टेशन से खुली.
बेतिया. देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन गुरूवार को बेतिया स्टेशन से खुली. सुबह 7:00 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से पूजा अर्चना के बाद स्टेशन अधीक्षक लाल बाबू राउत, मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन के संजीव कुमार समेत एसएम बिपिन कुमार, सहायक कर्मचारी मुकेश कुमार, के अलावा डीसीआई, आरपीएफ, जीआरपी समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को रवाना किया. पदाधिकारियों बताया कि यह ट्रेन बेतिया से 7 बजे खुलने के बाद यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन से होते हुए ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए दक्षिण भारत तक जाएगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से जाने वाले यात्री तिरुपति जी रामेश्वरम मदुरै मीनाक्षी अमन मंदिर कन्याकुमारी एवं श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पाएंगे। यह यात्रा11 रात एवं 12 दिन की होगी. इससे जाने वाले यात्रियों को श्रेणी के हिसाब से वात अनुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि में विश्राम करेंगे. सभी यात्रियों को शाकाहारी भोजन सुबह दोपहर एवं रात में कराया जाएगा. सुबह शाम चाय के साथ प्रत्येक दिन एक बोतल पानी दिया जाएगा. तीर्थ स्थान पर घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस एवं वातानुकूलित बस श्रेणी के हिसाब से दिया जाएगा.
ट्रेन में मंदिर के लुक में दिखेगा एक स्पेशल बोगी
बेतिया : भारत गौरव ट्रेन में दर्शन करने याद वाले यात्रियों के लिए पूजा पाठ की व्यवस्था भी की गई है. इसके लिए स्पेशल बोगी को मंदिर नुमा बनाया गया है. इसमें यात्री पूजा पाठ कर सकेंगे और अपने मन को एकाग्रचित कर सकते हैं. विदित हो कि दक्षिण भारत की पहली बार इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. इस संदर्भ में मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन के संजीव कुमार ने बताया कि बिहार से इस ट्रेन की शुरुआत पहली बार की जा रही है इस ट्रेन से जाने वाले यात्री मंदिरों के दर्शन करने के साथ-साथ दक्षिण भारत के लोगों एवं वहां के माहौल को जान सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
