बड़ी बहन से बहस के बाद पंखे से झूल गई किशोरी

थानाक्षेत्र के मठिया पंचायत के वार्ड 5 में 16 वर्षीय आरती कुमारी की पंखे से झूलती हुई लाश मिली है.

By SATISH KUMAR | June 30, 2025 6:51 PM

लौरिया. थानाक्षेत्र के मठिया पंचायत के वार्ड 5 में 16 वर्षीय आरती कुमारी की पंखे से झूलती हुई लाश मिली है. परिजनों की माने तो किसी बात को लेकर आरती की उसकी बड़ी बहन से बहस हो गई थी. इसके बाद उसने कमरे में जाकर सुसाइड कर ली. घटना रविवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरती गांव के ही हाई स्कूल में 9वीं की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार आरती के माता पिता गांव के अपने खेत में धान का रोपनी कराने गए हुए थे. घर में उसकी बड़ी बहन और छोटी बहन थी. किसी बात को लेकर आरती का बड़ी बहन से कहासुनी हो गई और वह घर के कमरे में जाकर छत के दिवाल में पंखा के लिए लगे कुंडी में रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. इधर जब उसके माता पिता रोपनी कराकर करीब सात साढ़े सात बजे घर लौट तो आरती का कमरा बंद था. कुछ देर के बाद किसी तरह से कमरा खोलने पर देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पिता ने बताया कि वह घर पर नहीं थे. आरती दो भाई और तीन बहन थीं. बड़ा भाई बेतिया रहकर पढ़ाई करता है और वह विवाहित हैं. भाई बहन में वह तीसरे नंबर पर थी. पिता रघुनंदन पासवान एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिता ने बताया है कि उसकी पुत्री की दिमागी हालत ठीक नहीं था. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी प्राप्त होगी. जांच किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है