मगरमच्छ हमले में अवधेश व्यक्ति घायल

मगरमच्छ के हमला से एक अधेड़ व्यक्ति घायल घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर भिड़ारी के सरेह में नहर कि बताई जा रही है.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:20 PM

बगहा. मगरमच्छ के हमला से एक अधेड़ व्यक्ति घायल घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर भिड़ारी के सरेह में नहर कि बताई जा रही है. बता दें कि हरेंद्र यादव अपने पशुओं को लेकर चराने के लिए सरेह में गया हुआ था. ज्यादा गर्मी हो रहा था तो उसने पास के नहर में हाथ पैर धोने लगा तब तक पानी के अन्दर विशाल मगरमच्छ छुपा हुआ था. जैसे ही पानी के अन्दर से निकल रहा तब तक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. फिर उसने अपने सुझबूझ से कई मिनट तक मगरमच्छ से लड़ता रहा. फिर उसके बाद से मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकला. तब तक गंभीर रूप से घायल था. घायल स्थिति में वहां से भागते हुए गांव के तरफ आया लोगों ने देखा कि पूरी तरीके से लहूलुहान हो चुका था. वहां के स्थानीय लोगों ने घरवाले वाले सूचना दिया गया. मौके पर पहुंचकर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर संजय गुप्ता के द्वारा तुरंत इलाज किया गया. इलाज करने के बाद वह खतरे से बाहर है वही डॉक्टर ने बताया कि दोनों हाथ और पेट में मगरमच्छ के द्वारा हमला किया गया है. जो इलाज करने के बाद अब खतरे से बाहर है. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर भिड़ारी के स्थानीय निवासी चंचल यादव के 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव के रूप में की गई. इलाज करने के बाद अब वह खतरे से बाहर है अस्पताल में इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है