भीषण अग्निकांड में लगभग 75 जले, आधा दर्जन मवेशी जलकर हुई मौत

बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज बसवरिया के पडरी गांव में भीषण आग लगने से लगभग 75 घर जल गए हैं.

By SATISH KUMAR | May 16, 2025 9:02 PM

बगहा/चौतरवा. बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज बसवरिया के पडरी गांव में भीषण आग लगने से लगभग 75 घर जल गए हैं. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नुकसान हुआ. इतना ही नहीं इस भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशियों को जल का करने की सूचना है. आयी भीषण आंधी पानी के दौरान गैस सिलेंडर महंथ गिरी के घर फटने से आज भीषण रूप धारण कर ली और देखते ही देखते लगभग 75 घर जलकर राख हो गए हैं. घर जलने वालों में संजय साह, लालमन राम, रतन राम, मोतीराम,आदि के घर जलकर राख हो गए हैं. कोई सामान किसी व्यक्ति का नहीं निकल पाया है. लाखों लाख की नुकसान हुई है.आधा दर्जन मवेशी भी जल का मर गया है. हालांकि कि इस अग्निकांड में अग्नि शामक दास्तां पहुंची और उसी दौरान बारिश शुरू हो गया घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, बाथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार,नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, चौतरवा एसआई मुकेश कुमार सिंह, विनय कृष्ण, संजय पासवान, रमेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार, विभा कुमारी, एएसआई जयशंकर कुमार,धनहा थाना एस आई जितेंद्र कुमार राय सहित पुलिस दलबल के साथ पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है