परिहारा में जिप सदस्य व कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में जनजागरूकता और सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
बखरी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में जनजागरूकता और सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बखरी प्रखंड के परिहारा पंचायत में रविवार को जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पंचायत के वार्डों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कार्य किया गया तथा लोगों को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार, ई-रिक्शा चालक चंदन कुमार, उपचालक विजय साह, डब्लूपीयू कर्मी रेणू देवी, रूबी देवी सहित गंडोरी तांती, रंजीत कुमार, असलम, जुम्मन, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, पोद्दार,जगदीश साह आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे. इधर ज़िला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं,बल्कि जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए.प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि अपने घर, गली और गांव को स्वच्छ रखें ताकि समाज स्वस्थ और खुशहाल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
