सिंघौल में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश

बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार की है.

By MANISH KUMAR | October 7, 2025 9:58 PM

बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार की है. मृतक की पहचान लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघी मोहल्ले के रहने वाले अर्जुन महतो के पुत्र संतोष महतो (35 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संतोष वीरपुर थाना क्षेत्र के नोनपुर में स्थित एक मुर्गा फॉर्म में काम करता था. परिजनों का आरोप है सोमवार की शाम में करीब साढे 5 बजे मुर्गा फार्म में ही काम करने वाला एक युवक उसे फोन पर बुलाकर ले गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा. इसी दौरान एक लाश मिलने की सूचना मिली तो हम लोग थाना पर पहुंचे, जहां उसकी पहचान संतोष के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब लोग बहियार की ओर गए तो सड़क किनारे काफी खून दिखा. मौके पर शराब का खाली फ्रूटी पैक, पानी का बोतल एवं नाश्ता का सामान था. करीब 30 मीटर तक खेत की ओर घसीटे जाने का निशान था. जहां एक घास के खेत में जगह कुचला देखा. इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो एक युवक की लाश लावारिस हालत में पड़ी दिखा. शव की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को भी सूचना दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्यत्र से इसको लाकर यहां हत्या कर दिया गया और लाश को घास के खेत में फेंक दिया गया. जिससे कुछ दिन में सड़-गल जाए और उसकी पहचान नहीं हो सके. मृतक के पिता अर्जुन महतो ने बताया कि शाम में एक युवक फोन करके उसे बुलाकर ले गया था. उसके बाद बात नहीं हो पा रहा था, करीब 1:00 बजे रात में बात हुई तो संतोष ने कहा था कि फोन रखो अभी झंझट हो रहा है. मेरा बेटा संतोष मुर्गा फार्म में मोटर वाला ठेला चलाता था. किसी के साथ विवाद की जानकारी हमको नहीं है. मृतक के भाई विष्णु कुमार ने बताया कि जिसके साथ गए थे उसको शाम में फोन किए तो उसने कहा कि हम नाश्ता करवा करके शांति शाह चौक के पास छोड़ दिए थे. सुबह में पता चला कि एक लाश मिली है. हम लोग मौके पर पहुंचे तो पहचान हुई. जो बुलाकर ले गया, उसका कहना है कि 65 सौ रुपया मुर्गा लेने के लिए दिए थे, लेकिन मुर्गा नहीं पहुंचा. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है