ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से रविवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया.

By MANISH KUMAR | July 6, 2025 10:08 PM

बलिया. प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से रविवार को मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. जहां बड़ी बलिया में भी युवाओं की एक टोली अनोखे तरीके से मुहर्रम का त्योहार मनाया. खासकर इस त्योहार में मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. त्यौहार में दोनों समुदाय के युवाओं ने भी सद्भावना की एक मिशाल कायम की. वहीं लखमिनियां के युवाओं ने भी जुलूस निकालकर मुहर्रम का त्योहार मनाया. इस दौरान शांति सदभावना कमेटी के लोगों ने भी हिस्सा लिया. मुहर्रम जुलूस के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त था. सभी चौक चौहारों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी. एसडीओ तरनिजा, डीएसपी नेहा कुमारी, सीओ रवि कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाल रखी थी. शांति व्यवस्था कायम रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता, अरूण महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है