Begusarai News : युवाओं को खुदीराम के विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत
शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय स्थित सुखदेव सभागार, सर्वोदय नगर में क्रांतिकारी खुदीराम बोस का 117वां शहादत दिवस मनाया गया.
बेगूसराय. शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय स्थित सुखदेव सभागार, सर्वोदय नगर में क्रांतिकारी खुदीराम बोस का 117वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी सेनानी अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि बंगाल के मेदिनीपुर ग्राम के 18 वर्षीय क्रांतिकारी खुदीराम बोस ने सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, मंगल पांडे और करीम खान के साथ मिलकर अंग्रेजों को भारत से भगाने की शपथ ली थी. अंग्रेज अधिकारी पर बम फेंकने के मामले में मुजफ्फरपुर में उन्हें फांसी की सजा सुनायी गयी और इसी दिन फांसी दी गयी. महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि आज के युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आतंकवाद, देशद्रोह और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए. इस अवसर पर जेपी सेनानी जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो अधिवक्ता, रविशंकर पोद्दार गांधी, वेद प्रकाश, अनिकेत कुमार पाठक, आंचल कुमारी समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे.
खुदीराम बोस के जीवन से प्रेरणा लेने का लिया संकल्प
बीहट. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद की बैठक सोमवार को बीहट में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष शवाब आलम ने की. मुख्य अतिथि संगठन के बिहार राज्याध्यक्ष शंभू देव ने देश के महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के जीवन और संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज जब देश में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियां मौजूद हैं, तब युवाओं को खुदीराम के अदम्य साहस, देशभक्ति और त्याग से सीख लेनी चाहिए तथा अन्याय, शोषण और भेदभाव के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और असमानता जैसी समस्याओं से मुक्ति के लिए युवाओं को संगठित होकर लोकतांत्रिक संघर्ष तेज करना होगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में युवा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत क्रांतिकारियों के जीवन और विचारों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. मौके पर जिला सचिव धीरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, आरजू खान, ऋषिकांत, अतुल अंजान, नसीम आलम, रजनीश कुमार, अशोक कुमार, अमरिंदर, अमरेंद्र कुमार, सत्यम और अमरेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अंत में जिला अध्यक्ष शवाब आलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
