जिले में 11 केंद्रों पर ली जायेगी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा
जिले में 11 परीक्षा केंद्रों पर लिखित सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी.
बेगूसराय. जिले में 11 परीक्षा केंद्रों पर लिखित सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा ली जाएगी. 16 जुलाई को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में 6404 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे तो वही 20 जुलाई को होने वाले सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में 5813 अभ्यर्थी 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. बताते चले कि इन सभी परीक्षा केंद्रों पर जो परीक्षा का आयोजन होगा परीक्षा में वीक्षकों की ड्यूटी रेडमाइजेसशन प्रणाली के तहत लगाई जाएगी. जिसको लेकर शिक्षा विभाग एनआइसी पर अपलोड कर रेडमाइजेसन प्रणाली के तहत शिक्षकों की ड्यूटी 11 परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएगी. किसी वींक्षकों की मनचाही ड्यूटी चिन्हित परीक्षा केंद्रों पर नहीं लगाई जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने परीक्षा में पारदर्शिता बरतने को वीक्षकों की जवाब देही भी तय की है. किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उसमें श्री कृष्ण महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 648 और 20 जुलाई को 583 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बीपी इंटर विद्यालय में 16 जुलाई को 1144 और 20 जुलाई को 1038 ,ओमर बालिका परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 458, 20 जुलाई को 416 , बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल में 16 जुलाई को 903 और 20 जुलाई को 819 जे के प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 420 और 20 जुलाई को 381 सीताराम प्लस टू विद्यालय रजौरा परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 513, 20 जुलाई को 465, बी एस एस हरपुर परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 321 और 20 जुलाई को 291 उत्क्रमित हाई स्कूल असुरारी परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 610 और 20 जुलाई को 554 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उत्क्रमित हाई स्कूल दबौली परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई को 686 और 20 जुलाई को 623, उत्क्रमित हाइ स्कूल ज़ैमरा परीक्षा केंद्र पर 403और 20 जुलाई को 366 तो वहीं उत्क्रमित हाई स्कूल सुशील नगर परीक्षा केंद्र पर 16 जुलाई का 298 एवं 20 जुलाई को 277 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें 16 जुलाई को होने वाले परीक्षा में 267 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है तो वहीं 20 जुलाई को 243 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
