बीजेपी के बूथ सशक्तीकरण अभियान की कार्यशाला का आयोजन
गढ़पुरा नमक सत्याग स्थल परिसर में शुक्रवार को बीजेपी के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा के अध्यक्षता में किया गया.
गढ़पुरा. गढ़पुरा नमक सत्याग स्थल परिसर में शुक्रवार को बीजेपी के द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा के अध्यक्षता में किया गया. बूथ कार्यशाला का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.भारतीय जनता पार्टी बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला में विधानसभा प्रभारी सुमित सन्नी बूथ स्तर को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने मंडल अध्यक्षों से लेकर बूथ अध्यक्षों से सीधा संवाद स्थापित करने का आह्वान किया.जिला महामंत्री राम प्रवेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ””””””””मेरा बूथ-सबसे मजबूत”””””””” मंत्र को दोहराया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का आग्रह किया. कार्यशाला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई पेंशन योजना की जानकारी भी दी गई. इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब 400 रुपए की जगह 1100 रुपए मासिक पेंशन मिलने से संबंधित प्रचार प्रसार करने को कहा गया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर आसानी से कैसे काम करें इसको लेकर एलइडी के माध्यम बताया गया. मौके पर बूथ प्रभारी जीबछ झा, प्रभु साह, सचिन कुमार, सुनील कुमार, संजीव कुमार, संतोष सिंह, मंडल महामंत्री शंभू सिंह, राधेश्याम चौधरी, हरेराम पाल, हर्षवर्धन वागले, विनोद झा राम बिनय पंडित, रौशन कुमार, जिला महामंत्री श्री राम प्रवेश सहनी, उमेश पासवान, मीनू राम, शंभू कुमार, बिनोद राम, कपिल देव राम, राहुल राम समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
