श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने का किया गया आह्वान
संयुक्त श्रम भवन परिसर में श्रम अधिकार दिवस-2025 के मौके पर एक-दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. संयुक्त श्रम भवन परिसर में श्रम अधिकार दिवस-2025 के मौके पर एक-दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप श्रमायुक्त, श्रम विभाग के पदाधिकारियों एवं श्रमिकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस शिविर में जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत से चयनित श्रमिकों ने भागीदारी की. उद्घाटन अवसर पर उप श्रमायुक्त ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला. तत्पश्चात श्रम अधीक्षक बेगूसराय एवं विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित अधिनियमों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने प्रतिभागियों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे अपने-अपने पंचायतों में जाकर श्रमिकों को इन योजनाओं से अवगत कराएं, ताकि अधिकाधिक श्रमिक इनका लाभ उठा सके. इस अवसर पर श्रमिक संगठनों से अध्यक्ष चुनचुन राय, बीडी मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ एहतेशाम-उल-हक अंसारी एवं रजनी कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. यूनियन प्रतिनिधियों ने श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं विभिन्न श्रम विधानों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया. कार्यक्रम का समापन श्रम अधीक्षक, बेगूसराय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
