Begusarai News : सराहनीय कार्य कर रहे कर्मी किये गये सम्मानित

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को डीएम तुषार सिंगला ने कारगिल भवन में सम्मानित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 8, 2025 10:14 PM

बेगूसराय. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को डीएम तुषार सिंगला ने कारगिल भवन में सम्मानित किया. डीएम ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य को मिशन मोड में किया जा रहा है और इसमें इन कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है. सम्मानित बीएलओ में 141 चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से शिव कुमार महतो (बूथ 152) एवं रंजीत कुमार (बूथ 183), 142 बछवाड़ा से अमृत कुमार (बूथ 14) और मुकेश कुमार साह (बूथ 80), 143 तेघड़ा से एमएमुल हक (बूथ 153) और रंजन कुमार (बूथ 30), 144 मटिहानी से अजय कुमार (बूथ 220) और अजीत कुमार (बूथ 268), 145 साहेबपुरकमाल से प्रवेश कुमार और सुमित कुमार सिंह, 146 बेगूसराय से ललितेश्वर कुमार (बूथ 8) और संतोष महतो (बूथ 63) तथा 147 बखरी से मो. एहतेशामुल (बूथ 114) और ललन पासवान (बूथ 85) शामिल हैं. बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में उपेंद्र कुमार (चेरियाबरियारपुर), रविन कुमार (बछवाड़ा), झुमा भंडारी (तेघड़ा), अजय रजक (मटिहानी), सोनू कुमार (साहेबपुरकमाल), सत्यनारायण दास (बेगूसराय) एवं अखिलेश्वर राय (बखरी) को सम्मानित किया गया. डाटा एंट्री ऑपरेटरों में सुंजीत कुमार (चेरियाबरियारपुर), दीपक कुमार (बछवाड़ा), अमित कुमार (तेघड़ा), प्रगति कुमार (मटिहानी), गौतम कुमार (साहेबपुरकमाल), चंचल कुमार (बेगूसराय) और अभिमन्यु कुमार (बखरी) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है