साहेबपुरकमाल में बाइक की टक्कर से महिला की मौत

एन एच 31 फोर लेन सड़क पर हीराटोल गांव के समीप शनिवार की शाम बाइक की टक्कर से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | October 11, 2025 9:58 PM

साहेबपुरकमाल. एन एच 31 फोर लेन सड़क पर हीराटोल गांव के समीप शनिवार की शाम बाइक की टक्कर से एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी. जिसकी पहचान हीराटोल गांव के वार्ड संख्या एक निवासी कांग्रेस यादव के करीब 55 वर्षीया पत्नी प्रेमा देवी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेमा देवी शनिवार की शाम अपने घर के सामने एनएच 31 फोरलेन सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान जीरोमाइल से खगड़िया के तरफ काफी तेजगति से जा रहे बाइक जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बाइक सहित बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायल को उठाकर इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है