फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के नारायणपीपर पंचायत अंतर्गत किरमुडीह गांव में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By AMLESH PRASAD | June 30, 2025 10:05 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपीपर पंचायत अंतर्गत किरमुडीह गांव में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान उक्त पंचायत के किरमुड्डी पनसल्ला ग्राम के वार्ड 6 निवासी निरंजन कुमार उर्फ बाबुल कुमार पासवान की लगभग 25 वर्षीय पत्नी कुंती कुमारी के रूप में गयी है. बताया जाता है कि महिला की फांसी लगाकर मौत होने के बाद घर के लोगों ने बात को दवाएं रखी, लेकिन रविवार की देर शाम होते ही महिला के मौत की सूचना पंचायत में जंगल में लगी आग तरह फैल गयी. उसके बाद मृतका महिला के मायकों को भी घटना की भनक लग गयी. बताया जाता है कि मायके वालों ने गांव पहुंचकर ससुराल वालों पर महिला की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा एवं मारपीट किया. जानकार सूत्रों के मुताबिक महिला के डेडबाॅडी पर कहीं-कहीं हल्के चोट के निशान पाये गये हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के मायकेवालों एवं उनके परिजनों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है