रोमांचक मुकबले में पश्चिम चंपारण ने जमालपुर रेल को 2-1 से हराया
यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में आयोजित 12 दिवसीय 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से पश्चिम चंपारण और जमालपुर रेल के बीच खेला गया.
तेघड़ा. यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में आयोजित 12 दिवसीय 72 वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से पश्चिम चंपारण और जमालपुर रेल के बीच खेला गया. मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैदान पर दोनों टीम के शानदार मुकाबला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. वहीं मैच शुरू होने के बाद दोनों टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही थी. इसी बीच जमालपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 09 सनोज मुर्मू ने मैच के 28 वां मिनट में एक गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दिया. वहीं मैच के 57 वां मिनट में जमालपुर टीम के खिलाड़ी को पेनाल्टी कार्नर करने मौका मिला लेकिन जमालपुर टीम के खिलाड़ी इस मौका का गंवा बैठे. वहीं पश्चिम चंपारण टीम के खिलाड़ी ने मैच में वापसी करते हुए मैच के आखिरी समय में जर्सी नंबर 02 ओम नारायण ने 80 वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया और फिर पश्चिम चंपारण टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 08 जीत उरांव ने मैच के 86 वां मिनट में दूसरा गोल करके अपनी टीम को 2-1 से बढ़ता दिलाया. इस बेहद रोमांचक मुकाबला में पश्चिम चंपारण की टीम ने मैच के आखिरी समय में बाजी पलटकर जमालपुर रेल को 2-0से हराया. मैच में निर्णायक की भूमिका में अमन कुमार, आदित्य कुमार, मोहन कुमार, मुकेश राय ने पूरे मैच में निर्विवाद निर्णय दिये. मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु, ज्योति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर मैच देखने के लिए दर्शक मौजूद थे. 23 जून को समस्तीपुर और ईस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं ईसी रेल हाजीपुर के बीच एवं 24 जून को ईस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं वेस्ट चंपारण और ईसी रेल हाजीपुर के बीच खेला जाएगा. सभी मैच बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में खेले जाएंगे. प्रत्येक दिन दो मैच खेला जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
