जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का जगह जगह स्वागत, कार्यक्रमों में हुए शरीक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बेगूसराय पहुंचने पर दूसरे दिन सोमवार को जगह-जगह स्वागत किया गया. शहर के रतनपुर स्थित पूर्व डीएसपी वाल्मीकि सिंह के रतनपुर आवास पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने एक अनौपचारिक मुलाकात कर बेगूसराय से अपने संबंधों की प्रगाढ़ता का परिचय दिया.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:58 PM

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बेगूसराय पहुंचने पर दूसरे दिन सोमवार को जगह-जगह स्वागत किया गया. शहर के रतनपुर स्थित पूर्व डीएसपी वाल्मीकि सिंह के रतनपुर आवास पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने एक अनौपचारिक मुलाकात कर बेगूसराय से अपने संबंधों की प्रगाढ़ता का परिचय दिया. इस अवसर पर भूतपूर्व डीएसपी वाल्मीकि सिंह, वरीय शिक्षक राममिलन सिंह, डीपीएस स्कूल, महमदपुर के निदेशक पंकज कुमार, नीरज कुमार सिंह व समाजसेवी रामकुमारी देवी व कविता सिंह उपस्थित रहे. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी महाजी टोला भवानंदपुर के पौराणिक हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि सच्चे दिल से यहां लोग जो भी मन्नतें मांगते हैं, वो अवश्य पूरी होती हैं. इसीलिए मैं भी जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि की दुआ मांगने यहां आया हूं. इस अवसर पर आरकेएस कंपनी के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमोद कुमार, जिला परिषद सदस्य झुन्ना सिंह, मुखिया अभय कुमार, सरपंच सुनील कुमार, समाजसेवी विजय कुमार सिंह, कीर्ति नंदन सिंह, विजय कुमार सिंह, हरेराम सिंह उर्फ बबलू सिंह, देवनारायण सिंह, प्रहलाद सिंह, उमा सिंह, मुन्ना सिंह, कृष्ण नंदन सिंह, शंभू कुमार, अनिल मिश्र आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version