बरौनी रिफाइनरी में स्वछता पखवारा के तहत वेबिनार का आयोजन
बरौनी रिफ़ाइनरी मे चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. बरौनी रिफ़ाइनरी मे चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के तालाब पुरुष के रूप में लोकप्रिय प्रसिद्ध पर्यावरणविद् रामवीर तंवर’ शामिल हुए. सत्र में जल संरक्षण और तालाब पुनर्जीवन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया गया. उन्होंने 80 से अधिक मृत तालाबों को पुनर्जीवित किया है, गाजियाबाद नगरपालिका द्वारा नामित स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्यरत है, और कर्मवीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित हैं. वेबिनार की शुरुआत अतिथि वक्ता के परिचय और कार्यकारी निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश के उद्घाटन सम्बोधन के साथ हुई. जिसमें कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं और कोर ग्रुप) संजय रायजादा, सभी मुख्यमहाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, रिफाइनरी डिवीजन के अन्य कर्मचारी और बीआर डीएवी तथा केवीबीआर स्कूल के बच्चे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुये थे. सत्य प्रकाश ने जल निकायों को बहाल करने में सामुदायिक भागीदारी, संधारणीय प्रथाओं और निरंतर निगरानी के महत्व पर जोर दिया. वेबिनार एक प्रेरक अनुभव था, जिसने सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में छोटे लेकिन सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. श्री तंवर ने समुदाय-संचालित, पर्यावरण-अनुकूल तरीकों का उपयोग करके बेजान और प्रदूषित तालाबों को स्वच्छ, संपन्न जल निकायों में बदलने की अपनी प्रेरक यात्रा साझा कर सरल लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से भारत भर में अपने काम की विभिन्न तकनीकों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों का प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी की कॉरपारेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि बरौनी रिफ़ाइनरी स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम, वेबिनार,स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित कर रही है ताकि एक बेहतर उद्देश्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक स्वच्छ, स्वस्थ और बेहतर समाज की परिकल्पना कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
