बेगूसराय में चार हजार गोलियों के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी कर शहर के लोहियानगर ओवरब्रिज से एक हथियार तस्कर को पिस्टल की चार हजार गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:19 PM

बेगूसराय. एसटीएफ से मिली सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस ने छापेमारी कर शहर के लोहियानगर ओवरब्रिज से एक हथियार तस्कर को पिस्टल की चार हजार गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर पचरुखी निवासी रविश सिंह (50 वर्ष) है. उसके पास से एक लाख रुपये, आधार कार्ड, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस और ब्रेजा कार भी बरामद की गयी है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ आर्म्स सेल से लोहिया नगर थाना को सूचना मिली थी कि बेगूसराय में ओवरब्रिज के रास्ते से कार पर सवार एक हथियार तस्कर भारी मात्रा में गोलियां लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही लोहियानगर थाना की पुलिस, डीआइयू, चीता बल और एसटीएफ ने ओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान इनपुट के अनुसार एक ब्रेजा कार को रोक कर चेकिंग की गयी, लेकिन गोलियां नहीं मिलीं. इनपुट पक्का था, तो पुलिस ने दोबारा चेकिंग शुरू की. इसके बाद कार के गियर बॉक्स के समीप अंदर में रखे एक बॉक्स से 20 पैकेट में 4000 राउंड गोलियां मिलीं. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर से 15 लाख में गोलियां खरीदी थी और यहां 25 लाख में बेचना था. छापेमारी टीम में लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, डीआइयू के शैलेंद्र कुमार, बैजनाथ कुमार, राजेश कुमार, रवि शंकर भारती एवं एसटीएफ आर्म्स सेल की टीम शामिल थी. एसपी मनीष ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार रविश सिंह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. वह अंतरराज्यीय तस्कर है. कुछ और लोगों के संबंध में भी उसने इनपुट दिया है. अनुसंधान में और खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है