Begusarai News : स्कूल परिसर में जलजमाव से बच्चों की पढ़ाई पर संकट

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय दशरथपुर और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहिलवाड़ा में बारिश के बाद जलजमाव की गंभीर समस्या ने स्कूली शिक्षा को प्रभावित कर दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 26, 2025 10:52 PM

मंसूरचक. प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय दशरथपुर और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहिलवाड़ा में बारिश के बाद जलजमाव की गंभीर समस्या ने स्कूली शिक्षा को प्रभावित कर दिया है. लगातार हो रही बारिश से दोनों विद्यालयों के कैंपस में पानी भर चुका है, जिससे बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजकीयकृत मध्य विद्यालय दशरथपुर के प्रधानाध्यापक अभय कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय परिसर से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. अगर परिसर में मिट्टी भरायी की जाती, तो इस समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती थी. स्कूली बच्चों ने बताया कि जलजमाव की वजह से विद्यालय के किचन में भी पानी भर गया है, जिससे मध्यान्ह भोजन तैयार करने और बच्चों को खिलाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं. वहीं, समाजसेवी संजय कुमार ईश्वर समेत अन्य ग्रामीणों ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय और जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र कार्रवाई कर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाई जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इधर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहिलवाड़ा में भी हालात बदतर हैं. जलजमाव के कारण कक्षाओं तक पहुंचना छात्रों के लिए कठिन हो गया है. स्कूल परिसर में जमा पानी में फिसलन के कारण छोटे-छोटे बच्चे रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार आर्य ने बताया कि जलजमाव की स्थिति में बच्चों को संभालना बहुत ही मुश्किल हो गया है. उन्होंने प्रशासन से तत्काल समस्या के समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है