सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर भड़के ग्रामीण, कार्य रोका

समसा मंसुरचक -बछवारा मुख्य सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते देख जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा.

By MANISH KUMAR | April 12, 2025 10:02 PM

मंसूरचक. समसा मंसुरचक -बछवारा मुख्य सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते देख जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों को गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर फूट पड़ा. बहरामपुर चौक के निकट मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उखाड़ा हुआ गिट्टी का इस्तेमाल करते देख मुखिया ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया. उक्त लोगों ने संवेदक द्वारा कार्य करवा रहे कर्मचारियों से कहा कि सड़क निर्माण कार्य का स्टीमेट आम जनमानस के बीच प्रस्तुत कीजिये. स्टीमेट देख कर जो स्टीमेट में अंकित होगा उसी के मुताबिक कार्य करना होगा. इधर सड़क निर्माण कार्य रुकने की खबर सुनकर विभागीय एसडीओ भी लोगों से मिलकर घंटों समझा बुझाकर किसी तरह कार्य करवाने की सिफारिश किया लेकिन उनकी सारी सिफारिश को उक्त लोगों ने एक सिरे से खारिज करते हुयें सड़क निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ स्टीमेट के अनुसार करवाने पर अड़े रह गया.

बहरामपुर पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

फिलवक्त निर्माण कार्य रुका हुआ हैं. उक्त सड़क निर्माण कार्य को पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण को लेकर पिछले 24-25 मार्च तक सड़क जाम कर आंदोलनकारियों ने आंदोलन किया था. उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, युवा राजद के शीर्ष नेता रूपेष कुमार यादव सहित अन्य ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई समझौता नहीं होगी. सड़क निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण नहीं होगी तो आंदोलन को तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की राशि का किसी भी परिस्थिति में बंदरवाट नहीं होने देंगे. जनमानस का फैसला ही सर्वोपरि होती हैं जिसे सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, मंत्री,सांसद, सरकार को मानना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है