Begusarai News : कारबाइन के साथ युवक का वीडियो वायरल, आरोपित हिरासत में

Begusarai News : गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड 03 राजवाड़ा पासवान टोला निवासी एक युवक का कार्बाइन हथियार लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पूरे बेगूसराय जिला के प्रशासनिक महकमा में सनसनी फैला दी.

By MANISH KUMAR | March 25, 2025 10:05 PM

बरौनी. गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड 03 राजवाड़ा पासवान टोला निवासी एक युवक का कार्बाइन हथियार लिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पूरे बेगूसराय जिला के प्रशासनिक महकमा में सनसनी फैला दी और लोग स्थानीय गढ़हरा थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और वीडियो को देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. इस घटना को तत्क्षण संज्ञान में लेते हुए गढ़हरा थाना की पुलिस ने राजवाड़ा वार्ड नंबर तीन निवासी चंद्रभूषण पासवान के घर पर छापेमारी कर आरोपी पुत्र अभियुक्त पीयूष कुमार उर्फ चुलबुल को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.

बीहट नगर पर्षद के वार्ड-3 राजवाड़ा पासवान टोला का निवासी है आरोपित

इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने बताया कि मामला प्रतिबंधित हथियार से जुड़ा है. लेकिन यह हथियार कहां से और किस परिस्थिति में उसके हाथ लगी और उसने फोटो खींचकर वायरल किया है इसकी जांच की जा रही है. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रही है. वहीं स्थानीय ग्रामीण ने बताया युवक संदिग्ध है और सोशल मीडिया के माध्यम से बारबार जाति विशेष को आपत्तिजनक टिप्पणी करते देखा गया है. स्थानीय पुलिस इस प्रकार के मनचले को गिरफ्तार कर सामाजिक में शांति सौहार्द स्थापित रने का काम करें न कि आपराधिक प्रवृति के लोगों का मनोबल बढ़ाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है