20 वर्ष पुरानी खटारा सरकार को उखाड़ फेकें : तेजस्वी

बिहार की जनता को नक़ल वाली नहीं अकल वाली सरकार चाहिए. बिहार में डबल इंजन की नकलची सरकार है.

By MANISH KUMAR | September 26, 2025 10:08 PM

मंझौल/चेरियाबरियारपुर. बिहार की जनता को नक़ल वाली नहीं अकल वाली सरकार चाहिए. बिहार में डबल इंजन की नकलची सरकार है. इस सरकार में सभी जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उक्त बातें मंझौल में शहीद नित्यानंद साहू की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शताब्दी मैदान मंझौल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही. जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से 20 वर्ष के इस खटारा सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराई हुई है. बिहार में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. युवा दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है. मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं. उनका इलाज सही से नहीं हो पा रहा है. अपना हक़ व अधिकार मांगने पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. अध्यक्षता स्थानीय राजद विधायक राजवंशी महताे ने किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा शहीद नित्यानंद साहू जी की मूर्ति के अनावरण के लिए समय निकालकर हम आए हैं. बहुत दिनों से यह काम रुका हुआ था. चेरिया बरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो जी ने मुझसे कहा तो मैं समय निकाल कर आया हूं और आज इसका अनावरण किया गया है. साथ ही शताब्दी मैदान मंझौल से ही रिमोट से खोदाबंदपुर में कर्पूरी ठाकुर जी के मूर्ति का भी अनावरण किया गया.

नेता प्रतिपक्ष के पहुंचते ही नारों से गूंज उठा शताब्दी मैदान

प्रतिपक्ष के नेता हेलीकॉप्टर के द्वारा शताब्दी मैदान मंझौल में लगभग 3.20 अपराहन में लैंड किया. तथा 3.50 अपराहन में मंझौल में उनकी सभा समाप्त हो गई. मंझौल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगभग आधा घंटा रहे. उनके पहुंचते कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह चरम पर पहुंच गया. कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर नेता प्रतिपक्ष गदगद दिखे. तथा शताब्दी मैदान से शहीद की प्रतिमा अनावरण स्थल पर पहुंच मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति अनावरण के क्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष के ऊपर जेसीबी से फूलों की वर्षा किया. एवं में फूल मालाओं से लाद दिया. जनसभा के लिए शताब्दी मैदान जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पत्रकार राजेश राज के घर पर जाकर उनके दिवंगत दादा समाजवादी नेता डॉ मेघन गोप के तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. नेता प्रतिपक्ष के अतिरिक्त राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल एवं प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार बिहार में सरकार बदलेगी. राजद के राष्ट्रीय महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) संजू प्रिया ने कहा कि इस बार महिलाएं बदलाव के लिए पूर्णतः तैयार हैं. सभा का संचालन एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने किया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बेगूसराय वार्ड नंबर 25 की पार्षद मीना देवी व उनके पति राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बूटन साह ने चांदी का मुकुट पहनकर सम्मानित किया. इसके अतिरिक्त चेरिया बरियारपुर के पूर्व प्रत्याशी सावित्री देवी ने भी चांदी का मुकुट पहनाकर नेता प्रतिपक्ष को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है