किसी भी स्थिति में पात्र वोटरों का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं हो
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय के निर्देशानुसार तेघड़ा प्रखंड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन हेतु बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
तेघड़ा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय के निर्देशानुसार तेघड़ा प्रखंड में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के सफल संचालन हेतु बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ कुमार एवं अमित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा की भी उपस्थिति थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष ग्हण पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा करना एवं आगामी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराना था. अधिकारियों द्वारा बीएलओ को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किए जाएं. बीएलओ जागरूकता के साथ गणना प्रपत्र भरवाना एवं दस्तावेज संकलन का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें. यह कार्य 26 जुलाई 2025 तक हर हाल में संपन्न कर लेना है, क्योंकि विशेष गहन पुनरीक्षण का यह चरण समाप्ति की ओर है. बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर शेष बचे मतदाताओं के दस्तावेजों का त्वरित सत्यापन करें एवं उसे नियमानुसार निर्वाचन ऐप पर अपडेट करें. निर्वाचन पदाधिकारियों ने यह भी दोहराया कि बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में सभी बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया तथा आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए. इस बैठक को लेकर उपस्थित बीएलओ में जागरूकता और गंभीरता देखी गयी और उन्होंने आगामी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
