बरौनी रेलवे टैक्सी स्टैंड में पेड़ के गिरने से दो वाहन क्षतिग्रस्त, बाल बाल बची ड्राइवर की जान
शनिवार की देर बरौनी रेलवे परिसर टैक्सी स्टैंड में पुराना विशाल वृक्ष के अचानक गिरने से अफरा तफरी का महौल उत्पन्न हो गया. घटना शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है.
By AMLESH PRASAD |
April 7, 2025 10:34 PM
...
बरौनी. शनिवार की देर बरौनी रेलवे परिसर टैक्सी स्टैंड में पुराना विशाल वृक्ष के अचानक गिरने से अफरा तफरी का महौल उत्पन्न हो गया. घटना शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे की बतायी जा रही है. इस घटना में पूराना गुलमोहर का वृक्ष का जड़ सहित विशाल टहनियों के साथ दो प्राइवेट वाहन जो बरौनी स्टेशन परिसर में अपने गेस्ट को लेने के लिए टैक्सी स्टैंड पार्किंग में खड़ा था के उपर गिरा. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी टिंकु कुमार एवं भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना में एक ब्लू रंग का वेगेनार चार चक्का वाहन पर गुलमोहर वृक्ष की मोटी डाली गाड़ी के छत्त को चीरते हुए अंदर जा गिरा. घटना के वक्त गाड़ी चालक गाड़ी में ही बैठा था लेकिन संयोग से इस घटना में चालक को कुछ नहीं हुआ और बाल बाल उसकी जान बच सकी. उपस्थित लोगों ने कहा जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं तस्वीर में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार वृक्ष ने वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं इस घटना में रेलवे टैक्सी पार्किंग स्टैंड में लगी दुसरी गाड़ी सिलवर रंग की स्विफ्ट भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने बताया की अचानक वृक्ष का गाड़ी पर गिरने से तेज आवाज हुई. जिस कारण अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं वाहन मालिक इस घटना से अचंभित थे. घटना के बाद बरौनी रेल प्रशासन के द्वारा आवागमन सामान्य की दिशा में गिरे वृक्ष को काटकर हटाया गया. वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को सपोर्टिंग वाहन की मदद से गैरेज ले जाया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ महीनों पहले बेगूसराय जंक्शन परिसर मोटरसाइकिल स्टैंड में भी वृक्ष गिरने की घटना में दर्जनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई थी, लेकिन उसके बाद भी रेल प्रशासन की गहरी निंद्रा नहीं टूटी और पूराने वृक्ष को रेल परिसर से हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. लोगों ने कहा कि भगवान की कृपा थी कि कल देर रात वृक्ष गिरने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ. रेल प्रशासन आबादी वाले इलाके का सर्वे कर इस प्रकार के पूराने विशाल वृक्ष पर ध्यान दें. ताकि वृक्ष गिरने कि घटना न हो और बड़ा हादसा टाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है