नावकोठी में दो पक्षों ने दर्ज करायी गोलीबारी की प्राथमिकियां

स्थानीय पंचायत नावकोठी में गोलीबारी करने की घटना घटित हुई है.

By MANISH KUMAR | August 27, 2025 9:58 PM

नावकोठी. स्थानीय पंचायत नावकोठी में गोलीबारी करने की घटना घटित हुई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि इस संबंध में बताया कि इस घटना के बाबत स्व राम उदय सिंह के पुत्र राजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसने दिये गये आवेदन में कहा कि वह डेरा पर गाय को खिला रहा था. इसी क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार शिवम कुमार,गोलू कुमार,शिवम कुमार उर्फ मंगल,कारु कुमार उर्फ करका, अमृत कुमार तथा सुन्दरम कुमार आये और कहा कि हमलोग बौआ को मार रहे थे तो तुमलोग क्यों गये थे. इसी बात पर पिस्तौल निकाल कर उस पर फायरिंग कर दिया. जान बचाने के लिए वह मकई के खेत में घुस गया और किसी प्रकार जान बच सकी. उसने कहा कि यह साजिश सरपंच सुशील कुमार,अंजनी कुमार तथा उत्तम कुमार की है.इधर दूसरे पक्ष से अवध किशोर प्रसाद सिंह ने राज कुमार उर्फ बौआ,राजीव कुमार,जावेद मियां,हरेराम सिंह,गोपाल कुमार,राजा कुमार, राजीव मालाकार आदि को आरोपित करते हुए कहा है कि ज्योंहि शिवम कुमार राजकुमार के डेरा पर पहुंचा कि राजा कुमार, गोपाल कुमार, राजीव कुमार तथा जावेद मियां जान मारने की नीयत से उस पर गोली चलायी. लाठी,डंडे से घेरने का प्रयास किया किंतु भाग गया.थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने उभय पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है