विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की मॉनिटरिंग करने के लिए दो प्रेक्षक नियुक्त

बिहार विधान सभा चुनाव- 2025 को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने खर्च का मॉनिटरिंग करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में दो व्यय प्रेक्षक नियुक्ति किये गये है.

By MANISH KUMAR | October 10, 2025 10:06 PM

बेगूसराय. बिहार विधान सभा चुनाव- 2025 को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने खर्च का मॉनिटरिंग करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में दो व्यय प्रेक्षक नियुक्ति किये गये है. 141 चेरियाबरियारपुर विधान सभा, 142 बछवाड़ा विधान सभा, 143 तेघड़ा विधान सभा एवं 147 बखरी विधान सभा के लिये डॉ जतिन अब्बी (आईआरएस) नियुक्त किये गये हैं. जिनका मोबाइल नंबर 9905933665 है. साथ ही 144 मटिहानी विधानसभा 145 साहेबपुर कमाल विधानसभा एवं 146 बेगूसराय विधानसभा के लिये अंकुर कुमार नियुक्त किये गये हैं. जिनका मोबाइल नंबर 9153584993 है. दोनों व्यय प्रेक्षक जिनसे शाम 5.00 बजे से 6.00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. दोनों व्यय प्रेक्षक द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में बेगूसराय जिला अंतर्गत सभी सात विधान सभा में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा किये जाने वाले खर्च की समीक्षा करेंगे. व्यय प्रेक्षक सभी संबंधित विधान सभा का निरीक्षण करेंगे. प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर संयुक्त आयुक्त रौशन कुमार ने बताया कि पारदर्शी निर्वाचन के लिये सभी तरह के नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है