वाहन जांच के दौरान कट्टा, कारतूस व बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत मखबा बांध के पास पुलिस गश्ती के दौरान वाहन जांच अभियान में दो बदमाशों को लोडेड देशी कट्टा, खोखा और एक पल्सर बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By MANISH KUMAR | October 10, 2025 10:11 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मखबा बांध के पास पुलिस गश्ती के दौरान वाहन जांच अभियान में दो बदमाशों को लोडेड देशी कट्टा, खोखा और एक पल्सर बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नौला पुलिस शिविर के प्रभारी अकरम खान अपने पुकिस बल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान मखबा बांध के पास एक बाइक सवार दो युवकों को एक देशी कट्टा, एक कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के मखवा गांव निवासी यदुनंदन महतों के पुत्र मनोहर कुमार व मंगल महतों के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर मखवा बांध की दिशा से वदिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने मखवा बांध के समीप वाहन जांच के दौरान उन्हें रुकने का संकेत दिया. पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान मनोहर कुमार की कमर से एक लोडेड देशी कट्टा तथा नीतीश कुमार के पास से एक खोखा बरामद किया गया. साथ ही एक पल्सर बाइक भी जब्त की गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है