59 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

गढ़पुरा पुलिस ने शनिवार देर शाम अवैध शराब के साथ महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.

By MANISH KUMAR | September 7, 2025 9:57 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा पुलिस ने शनिवार देर शाम अवैध शराब के साथ महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोरियामा पंचायत के मथबा निवासी शंभू यादव के पुत्र राहुल कुमार को 59.910 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं 16 लीटर देशी शराब के साथ रजौड़ निवासी दिनेश सहनी की पत्नी अरहुल देवी को गिरफ्तार किया गया. दूसरे तरफ देशी शराब बनाने का कच्चा मेटेरियल में 36 कंटर जाबा गुड़, 30 लीटर तैयार महुआ मनिकपुर गाँव के समीप से बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर मनीकपुर निवासी सुखदेव मुखिया का पुत्र संजय मुखिया भाग निकला. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब तस्कर को भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है