हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का मुख्य आरोपित समेत दो गिरफ्तार
विगत चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में युवक बिट्टु कुमार की हत्या कर पेड़ से लटका देने के मामले में मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार करने में सफल रहा.
डंडारी. विगत चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में युवक बिट्टु कुमार की हत्या कर पेड़ से लटका देने के मामले में मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार करने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मृतक बिट्टु कुमार की हत्या को लेकर डंडारी थाना कांड संख्या 109 /25 के प्राथमिकी अभियुक्त तेतरी गांव के वार्ड संख्या – 8 निवासी नरेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है. वहीं दूसरी ओर डंडारी थाना कांड संख्या 108 /25 के प्राथमिकी अभियुक्त बांक गांव निवासी गांगो पासवान के पुत्र सिकंदर पासवान को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उसे भी जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
