ट्रक ने इ- रिक्शा में मारी ठोकर, छह लोग घायल

सोमवार को सलौना नदैल घाट सड़क में सलौना चौक के समीप ट्रक की ठोकर से एक इ- रिक्शा सड़क किनारे गहरे गढ्ढे में पलट गयी.जिसमें करीब आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 9:04 PM

बखरी. सोमवार को सलौना नदैल घाट सड़क में सलौना चौक के समीप ट्रक की ठोकर से एक इ- रिक्शा सड़क किनारे गहरे गढ्ढे में पलट गयी.जिसमें करीब आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.घायलों में बिथान थाना क्षेत्र के मरथुआ डीह गांव की सुमन देवी की हालत गंभीर है. उनके हाथ टूट गए हैं.उनके साथ अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.रिक्शा पर सवार चकहमीद गांव निवासी शंभू महतो ने बताया कि वे लोग बखरी बाजार स्थित ढ़ाला पर रिक्शा पर चढ़े थे और घर जा रहे थे.उनके साथ रिक्शा पर चकहमीद की ही रेणू देवी,पार्वती देवी,मरथुआ डीह की हीरा देवी,राम दया देवी, सुमन देवी बैठी थी.घटनास्थल पर तेज रफ्तार से नदैल घाट की ओर से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी.जिससे रिक्शा गहरे खड्ड में पलट गया.स्थानीय ग्रामीणो की मदद से सभी घायलों एवं रिक्शा को खड्ड से निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया.इधर ठोकर मार कर भाग रही ट्रक को खदेड़कर रामपुर से पकङ कर लाया गया है.सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है