begusarai news : नन ज्यूडिशियल स्टांप की किल्लत से बढ़ी परेशानी
begusarai news : जिला न्यायालय का चक्कर लगा रहे लोग, सरकार को हो रही राजस्व की क्षति
begusarai news : बेगूसराय. नन ज्यूडिशियल स्टांप की किल्लत से लोग परेशान हो रहे है. इससे कालाबाजारी को जहां बढ़ावा मिल रहा है, वहीं राजस्व की भारी क्षति हो रही है.
बताया जाता है कि एग्रीमेंट और एफिडेविट बनाने वाले को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. बेगूसराय जिला न्यायालय में नन ज्यूडिशियल स्टांप बेचने वाले वेंडर पिछले कई महीनों से नन ज्यूडिशियल स्टांप के नाम पर हाथ खड़ा कर देते हैं और बताते हैं कि नन ज्यूडिशियल स्टांंप नहीं आ रहा है. रजिस्ट्री ऑफिस में भी नन ज्यूडिशियल स्टांप नहीं मिल रही है. स्टांप वेंडर का कहना है कि जाकर रजिस्ट्री ऑफिस से ऑनलाइन नन ज्यूडिशियल स्टांप लीजिये मगर रजिस्ट्री ऑफिस में भी नन ज्यूडिशियल स्टांंप नहीं मिल रहा है.आम लोगों को स्टांप की पड़ती है जरूरत
आम लोगों को किराया एग्रीमेंट में 1000 रुपये की, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 100 रुपये की नन ज्यूडिशियल स्टांप की जरूरत पड़ती है. स्टांप की किल्लत के कारण कालाबाजारी को बढ़ावा मिल रहा है. जिनको स्टांप की बहुत जरूरत है वो 100 रुपये का नन ज्यूडिशियल स्टांप 1000 में और 1000 का नन ज्यूडिशियल स्टांप 3000 में खरीदने को मजबूर हैं.स्टांप की कमी से प्रतिदिन वापस लौट जा रहे लोग
नन ज्यूडिशियल स्टांप की कमी के कारण साधारण आम लोग बैरंग वापस घर को जा रहे हैं, जिसके कारण प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व की क्षति बिहार सरकार को उठानी पर रही है. जिला प्रशासन को इस पर अविलंब ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बिहार सरकार को हर दिन लाखों रुपए की क्षति उठानी पर रही है. वही आम लोग भी स्टांप की किल्लत से काफी परेशान है और कालाबाजारी में खरीदने को मजबूर हैं.क्या कहते हैं मुद्रांक विक्रेता
मुद्रांक विक्रेता श्यामनंदन प्रसाद उर्फ लाला जी ने कहा कि पिछले एक साल से स्टांप की किल्लत है. जिसके चलते हमलोग लोगों की डिमांड पूरा नहीं कर पा रहे हैं. कई बार जिला प्रशासन का भी ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराया गया लेकिन इस दिशा में कसी प्रकार की पहल नहीं होने से लोग स्टांप के लिए निराश होकर लौट जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
