हमारी आजाद सांसों की पहचान है तिरंगा : अभिषेक
सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्या अनीता तलवार ने किया.
बेगूसराय. सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में धूमधाम से 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्या अनीता तलवार ने किया. वही इस अवसर पर विद्यालय की प्रसाशिका नम्रता सिंह, विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह व समाजसेवी सह प्रथम भूमिहार महिला समाज की अध्यक्षा वंदना रंजन समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक सिंह ने कहा तिरंगा हमारे आजाद सांसों की पहचान है. जिसे हम जीवन पर्यंत नहीं भूल सकते है. आजादी के पश्चात हमें अपने तिरंगा के आन बान शान में देशभक्ति की भावना से कार्य करना चाहिए. इसके पूर्व विद्यालय के चेयरमैन ने पेरेड का निरीक्षण किया उसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर तिरंगा को लहराया. उसके बाद संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आकर्षण का मुख्य केंद्र बच्चों के द्वारा किए गए नाटक ऑपरेशन सिंदूर का रहा. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 वीं की आदित्य सिंह और साक्षी सिंह ने किया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ऋषिका राज,पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
