इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक में पत्रकार अभिषेक को दी गयी श्रद्धांजलि
प्रखंड के बालेश्वर रामापति सुमिंत्रा स्मृति सभागार में सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आपात बैठक हुई.
मंसूरचक. प्रखंड के बालेश्वर रामापति सुमिंत्रा स्मृति सभागार में सोमवार को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की आपात बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मंसूरचक के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार वयोवृद्ध रामचन्द्र झा ने किया.बैठक में भगवानपुर प्रखंड के पासोपुर गांव से जुड़े पत्रकार सह इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य रह चुके अभिषेक कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुये दो मिनट का मौन धारण रख कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार झा ने कहा कि पत्रकार अभिषेक कुमार विगत 15 वर्ष से पत्रकारिता जगत में अपनी लेखनी के बदौलत तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में कलम के जादूगर कहलाते थे. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज कुरैशी ने भी दूरभाष पर पत्रकार अभिषेक के निधन गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. इस मौके पर पत्रकार मो अब्दुल कादिर, राहुल कुमार,अनुज कुमार, नलिनी रंजन,शमशूल कमर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
