मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के मद्देनजर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार रविवार को जिला के बीपी प्लस टू हाइस्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | October 12, 2025 9:32 PM

बेगूसराय. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 के मद्देनजर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार रविवार को जिला के बीपी प्लस टू हाइस्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित किया गया. जहां कुल 2,400 सेक्टर पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया. नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य से मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण से पूरी तरह परिचित कराना है. प्रशिक्षण में मशीन संचालन, इवीएम और वीवीपैट का उपयोग, दस्तावेज संधारण, आचार संहिता का पालन और मतदान स्थल पर व्यवस्थित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इससे कर्मी मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों को कुशलता और निष्पक्षता से निभा सकेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 22,264 पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वर्तमान में अभी तक 14,400 मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है