जलजमाव की वजह से सड़क पर आवागमन प्रभावित

कमला स्थान समस्तीपुर से बहलोरिया, ज्ञान टोल, फूलमलिक ,खरहट गांव होते हुए मल्हीपुर तक अबध तिरहुत पथ में वर्षात के मौसम में कई जगह जलजमाव एवं कीचड़ की वजह से सड़क पर आवागमन दुष्कर हो जाता है.

By MANISH KUMAR | September 3, 2025 9:34 PM

साहेबपुरकमाल. कमला स्थान समस्तीपुर से बहलोरिया, ज्ञान टोल, फूलमलिक ,खरहट गांव होते हुए मल्हीपुर तक अबध तिरहुत पथ में वर्षात के मौसम में कई जगह जलजमाव एवं कीचड़ की वजह से सड़क पर आवागमन दुष्कर हो जाता है. साथ ही सड़क किनारे पशु बंधे होने के कारण सड़क सिकुड़ती जा रही है.उक्त मुख्य सड़क की दुर्गती को देखते हुए युवा समाजसेवी खुशदिल कुमार दिलखुश ने पथ निर्माण विभाग के कार्यापालक अभियंता को पत्र लिखकर बताया है कि यह सड़क बलिया से मुंगेर घट तक आने जाने वाला मुख्य बायपास सड़क है. उक्त पथ पर गंगा स्नान करने,मुंडन कराने एवं अन्य जरूरी कार्यों को लेकर बलिया,लखमीनियां,सनहा, पंचवीर, समस्तीपुर आदि गांव के प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ होने की वजह से पथ से गुजरना मुश्किल हो रहा है. इसलिए समस्तीपुर कमला स्थान से बहलोरिया, ज्ञानटोल ,फुलमलिक, खरहट होते हुए मल्हीपुर चौक तक पथ को चौड़ीकरण करते हुए सड़क किनारे बने नाले की सफाई करवाने की आवश्यकता है. पत्र में वर्षात के दिनों में बहलोरिया, ज्ञानटोल गांव में पथ पर जलजमाव वाले चिन्हित जगह पर लगभग 1650 फीट रोड को डेढ़ फीट से दो फीट तक ऊंचाई करके निर्माण करने के साथ रोड से सटे नाले को सफाई कराकर नाला को जल निकासी के अनुरूप तैयार करने का मांग किया गया है.पत्र देने के बाद ख़ुशदिल कुमार दिलखुश ने बताया कि पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बेगूसराय के कार्यापालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि पत्र के अवलोकन के बाद समस्तीपुर कमला स्थान से बहलोरिया ज्ञानटोल फुलमलिक खरहट होते हुए मल्हीपुर चौक तक पथ के निर्माण के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है