घर की छत गिरने से तीन महिलाएं हुईं घायल

बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 में सोमवार की देर रात लगभग दो बजे अचानक एक घर का छत्त गिरने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

By MANISH KUMAR | July 1, 2025 9:45 PM

बरौनी. बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 में सोमवार की देर रात लगभग दो बजे अचानक एक घर का छत्त गिरने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 10 की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को घर में सभी सोये थे. अचानक सोमवार की देर रात दो बजे छत्त गिरा, जिसमें नप बरौनी वार्ड 10 निवासी रैबुल खातुन, गुलफसना खातुन और रौशन खातुन गंभीर रूप घायल हो गए. स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वार्ड पार्षद पंकज कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात दो बजे की है. तीन महिलाएं घायल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है