अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

मंझौल थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By MANISH KUMAR | September 30, 2025 10:03 PM

चेरियाबरियारपुर. मंझौल थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कमला निवासी योगेंद्र तांती का पुत्र निक्कू कुमार, मंझौल बाबा टोल निवासी मुन्ना महतो का पुत्र विनोद कुमार और गांधी टोल निवासी बैजू पासवान का पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कमला में राजो साह के डेरा में निक्कू कुमार अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आया है. इसी के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की तो तीन युवक को मौके पर से गिरफ्तार किया. विधिवत तलाशी लेने के बाद बदमाशों के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों में से निक्कू कुमार का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में मंझौल थाना क्षेत्र में अपराधियों के बीच कानून भय खत्म होता दिख रहा है. लगातार अपराधियों का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा है. बावजूद कार्रवाई नगण्य दिख रही है. वहीं इस कार्रवाई के बाद से अपराध पर लगाम लगने की संभावना जगी है पर लगातार ऐसी कार्रवाई होने के बाद ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है. विदित हो कि निक्कू कुमार पर मंझौल सहित गढ़पुरा थाना में कुल पूर्व से 04 मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है