Begusarai News : हत्या समेत कई कांडों के 25-25 हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार

Begusarai News : हत्याकांड के साथ-साथ बड़े अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये बेगूसराय पुलिस लगातार धर-पकड़ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:42 PM

बेगूसराय. हत्याकांड के साथ-साथ बड़े अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये बेगूसराय पुलिस लगातार धर-पकड़ कर रही है. इसी कड़ी में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में हत्याकांड में शामिल 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी बंगाली महतो को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ व जिला पुलिस ने साहेबपुरकमाल व तेघड़ा में की कार्रवाई

पुलिस की इस कार्रवाई से जहां एक तरफ आमलोगों में भय का वातावरण कम हुआ है. वहीं पुलिस टीम ने राहत की सांस ली है. इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में गोपाल सहनी हत्याकांड में शामिल इनामी अपराधी बंगाली यादव आहोक बांध के पास है. सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस एवं एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

गिरफ्तार इनामी अपराधियों पर दर्ज हें कई मामले

डीआइयू की टीम ने तेघड़ा थाना क्षेत्र से 25-25 हजार रुपये के दो इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि छोटू कुमार एवं मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर तेघरा थाना में मामला दर्ज था. इस अपराधी की तलाश पुलिस को थी. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी में तेयाय थाना का सहयोग लिया गया. गिरफ्तारी के बाद अपराधी को तेघरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी

एसपी मनीष ने बताया कि जिला अंतर्गत फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिये पुलिस टीम का गठन किया गया है. जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिये सभी पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है