34 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, वाहन जब्त
बखरी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.गुप्त सूचना के आधार पर बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर तुलसीपुर सड़क के समीप छापेमारी कर पुलिस ने 34 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है.
बखरी. बखरी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.गुप्त सूचना के आधार पर बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर तुलसीपुर सड़क के समीप छापेमारी कर पुलिस ने 34 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. वही इस कार्रवाई में दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. वही बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है. जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी जगदीश यादव का पुत्र पंकज कुमार और हरेराम यादव का पुत्र राम कुमार यादव इस तस्करी में संलिप्त थे. पुलिस ने मौके से उक्त दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार गया है.इस बाबत एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन से अवैध रूप से विदेशी शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है.सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी करते हुए वाहन की तलाशी किए जाने लगा.इसी बीच एक बोलेरो को रोक कर तलाशी ली गई.तलाशी के दौरान उसमें लदे 34 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए.गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. वहीं बरियारपुर निवासी बहोर यादव के पुत्र राजेन्द्र यादव को एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
