मुरारी हत्याकांड में पत्नी सहित तीन आरोपित गिरफ्तार, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

विगत 21 सितंबर की अहले सुबह तेघड़ा थानाक्षेत्र के अजगरबर बिलालपुर गंगा घाट बांध के पास झाड़ी से एक युवक का लहूलुहान अवस्था में शव बरामद किया गया था.

By MANISH KUMAR | September 23, 2025 9:51 PM

बरौनी. विगत 21 सितंबर की अहले सुबह तेघड़ा थानाक्षेत्र के अजगरबर बिलालपुर गंगा घाट बांध के पास झाड़ी से एक युवक का लहूलुहान अवस्था में शव बरामद किया गया था. मृतक युवक की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र के मधुरापुर पुबारी टोला के दामाद एवं रमदीरी निवासी मुरारी कुमार के रूप में हुई थी. हत्याकांड की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. उक्त घटना में एसपी बेगूसराय मनीष के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी तेघड़ा कृष्ण कुमार, तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एवं फुलवड़िया थाना पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में शामिल अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. घटना में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एवं तकनीकी टीम के सहयोग से घटना के 48 घंटा के अंदर घटना में शामिल मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी सहित एक सहयोगी को गिरफ्तार करने सफलता पायी है. घटना के संबंध में पुलिस मुख्यालय बेगूसराय ने जानकारी देते हुए बताया कि तेघड़ा थानाक्षेत्र से 21 सितम्बर को अजगरबर स्थित बिलालपुर बांध के निचे 01 व्यक्ति का शव पाया गया था. उसकी पहचान फुलवड़िया थाना के मुरारी कुमार के रूप में किया गया था. इस मामले में मृतक व्यक्ति के परिजनों के द्वारा बताया गया की 20 सितंबर को फुलवड़िया थाना में गुमशुदा का आवेदन दिया गया था. इसमें 20 सितम्बर को फुलवड़िया थाना कांड सं0-147/25 धारा-137 (2) बीएनएस है. उक्त मामले में तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में तेघड़ा थाना पुलिस एवं फुलवड़िया थाना के द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और तकनीकी टीम के सहयोग से प्राप्त सूचना के आलोक में घटना में संलिप्त अभियुक्त गढ़हरा थानाक्षेत्र गढ़हरा पोखरपार चौधरी टोला निवासी प्रिंस कुमार उर्फ छोटू कुमार एवं आशीष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया गया. पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी प्रिंस कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति मुरारी कुमार के साथ काम करते थे. जिसका मृतक व्यक्ति मुरारी कुमार के पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग था. इसी प्रेम प्रसंग में रहने के कारण मुरारी कुमार की पत्नी मौसम कुमारी के कहने पर प्रिंस कुमार एवं आशीष कुमार ने अन्य साथी के साथ मिलकर 20 सितम्बर को देर रात लगभग साढ़े आठ बजे प्रिंस कुमार के द्वारा जन्मदिन में तेघड़ा जाने के बहाने मृतक मुरारी को बुलाया तथा आशीष कुमार के मोटरसाइकिल से ये लोग तेघड़ा जाने के लिए निकल गए एवं तेघड़ा जाने के क्रम में अजगरबर स्थित बिलालपुर बांध के नीचे प्रिंस कुमार व आशीष कुमार तथा अन्य साथी ने मृतक मुरारी का गला रेतकर हत्या कर दिया गया. इस घटना को अंजाम देने में प्रिंस कुमार उर्फ छोटू, आशीष कुमार उर्फ कन्हैया एवं मृतक की पत्नी मौसम कुमारी ने अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकडाये तीनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, घटना के समय अपराधकर्मियों के द्वारा पहने गये कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू को बरौनी रेलवे स्टेशन वाशिंग यार्ड से बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है