दुर्गापूजा मेले के दौरान हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर : थानाध्यक्ष

शुक्रवार को आदर्श थाना भवन परिसर चेरिया बरियारपुर में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By MANISH KUMAR | September 19, 2025 9:26 PM

चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को आदर्श थाना भवन परिसर चेरिया बरियारपुर में दूर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी नंदन कुमार एवं थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में उक्त त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सीओ ने दूर्गा पूजा जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने की अपील की. साथ ही रूट-चार्ट को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. थाना अध्यक्ष ने कहा कि मेला के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को मनाएं. पुलिस प्रशासन हरेक स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगी. कहा निर्धारित रूट चार्ट से प्रतिमा जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई. मौके पर मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि बमबम सिंह, सुनील गोस्वामी, संजय सुमन, रामलखन यादव, राजीव कुशवाहा, पूर्व मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है