बिहार में अपराध व अपराधियों की कोई जगह नहीं : गिरिराज सिंह

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने अपने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेघड़ा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ता और आमलोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और क्षेत्र के विकास और उनकी समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा किया और समस्या समाधान को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 10:17 PM

बरौनी. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने अपने बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेघड़ा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ता और आमलोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और क्षेत्र के विकास और उनकी समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा किया और समस्या समाधान को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात की. पूरे दिन तेघड़ा विधानसभा भ्रमण के दौरान आमलोगों से मिलते हुए कहा उन्होंने लोगों से कहा चुनाव आयोग के द्वारा कराया जा रहा मतदाता पुनरीक्षण का कार्य लोकतंत्र को मजबूत करने कि दिशा में बहुत साकारात्मक निस्पक्ष पहल है. विपक्षी पार्टियां मतदाता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है. विपक्षी पार्टियों को देश के लोकतंत्र और जनता जनार्दन पर से विश्वास उठ चुका है. देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संविधान के हिसाब से चल रहा है. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर चल चुका है. जनता के बीच झूठ फरेब फैलाने से कुछ नहीं होगा. सभी विपक्षी पार्टियों का दुकान बहुत जल्द जनता जनार्दन ही बंद करने वाली है. इसलिए ये लोग बौखलाहट में हैं. और दिशा विहीन राजनीति कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा बिहार में अपराध और अपराधियों की कोई जगह नहीं है बिहार पुलिस अपराधियों को सही अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रही है. विपक्षी पार्टियां आज भी अपराधियों को संरक्षित कर राज्य की अमन शांति बिगाड़ने में लगी है. बिहार की जनता को जंगलराज बिलकुल कबुल नहीं. और एनडीए की सरकार में विकास की बात होगी. अपराध और अपराधियों का सर्वनाश होगा. वहीं उन्होंने बिहार बंदी को ठगबंदी बताया. और बंदी को पूरी तरह से फैल बताया. वहीं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर कहा कि केवल आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं हो सकता यह बातें आधार कार्ड पर भी लिखी हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में वोट देने का अधिकार केवल भारतीय नागरिकों का है. क्या विपक्षी पार्टी चाहती है बांग्लादेशी और रोहिंग्या की छानबीन नहीं हो. विपक्षी पार्टी अपने वैसे वोटर को बचाने में लगे हैं जो भारत विरोधी हैं. वहीं भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य चुनाव आयोग के द्वारा किया जाने वाला लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अंग है. सभी लोगों को इस प्रक्रिया शामिल होना चाहिए और इस कार्य में लगे कर्मी व पदाधिकारी का सहयोग होना चाहिए. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, केशव शाण्डिल्य, उपाध्यक्ष सनील सिंह, कृष्णनंदन सिंह, सुनील राम, मुखिया देवराज सिंह, सुनील राम, गोपाल चौधरी, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, माधव सिंह, पूर्व मुखिया विनय सिंह, घनश्याम सिंह, श्याम किशोर सिंह छोटे, वैद्य मनोज कुमार सुनील राम, प्रिंस प्रभाकर, गोविंद कुमार, अमित कुमार इतवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है