रक्तदान से नहीं होता है कोई नुकसान : डीएसपी
रक्तदान महादान है सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए. कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पता है.
तेघड़ा. रक्तदान महादान है सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए. कई बार आकस्मिक परिस्थितियों में लोगों को सरलता से रक्त उपलब्ध नहीं हो पता है. रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता. रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं. उक्त बातें रविवार को तेघड़ा श्री विशेश्वर राष्ट्रीय विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन के दौरान तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा. उन्होंने कहा रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से रक्तदान करना लाभप्रद है. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएसपी डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद, वत्स सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू, सचिव रजनीश कुमार और सक्रिय सदस्य रंजीत कुवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वत्स सेवा समिति के डायरी का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया. वत्स सेवा समिति के द्वारा अत्यधिक गर्मी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन तेघड़ा के अलावे सिमरिया, महेशवारा और समस्तीपुर में किया गया था. रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 140 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. तेघड़ा में 72 यूनिट, महेशवारा में 25 यूनिट, सिमरिया में 28 यूनिट और समस्तीपुर में 15 यूनिट रक्तदान रक्तवीरों के द्वारा किया गया. तेघड़ा के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 पुरानी बाजार निवासी जीवछ प्रसाद के पुत्र मुकेश वर्णवाल जो एलिट इंटरनेशनल स्कूल ओगान (भगवानपुर प्रखंड) के डायरेक्टर हैं इन्होंने आज अपना 25 वां रक्तदान कर एक मिसाल कायम किया. डीएसपी तेघड़ा ने मुकेश बरनवाल के द्वारा 25वां रक्तदान करने को लेकर उनकी प्रशंसा की और उन्होंने कहा यह युवाओं के लिए ऐसे लोग प्रेरणा स्रोत है. युवाओं को मुकेश बरनवाल से सीखना चाहिए. समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार शंभू ने कहा रक्तदान करने के कई फायदे हैं. सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि आप एक जीवन बचा रहे हैं. दान किए गए रक्त का तीन बार प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि इसे विभिन्न घटकों में विभाजित किया जाता है जो बहुत उपयोगी होते हैं. यह मनुष्य की खराब स्वास्थ्य स्थिति को पुनर्जीवित करता है. रक्तदान शिविर में कृष्ण मुरारी, चंदन वत्स, आयुष वत्स, रंजन पाठक, राजेश रौशन(शिक्षक), रणधीर कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य लोगों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
