राजस्व महाभियान में भू-धारियों के बीच प्रपत्र वितरण में आयी तेजी
अंचल के विभिन्न राजस्व ग्रामों में राजस्व महाभियान में भूधारियों के बीच प्रपत्र वितरण में तेजी आई है.
नावकोठी. अंचल के विभिन्न राजस्व ग्रामों में राजस्व महाभियान में भूधारियों के बीच प्रपत्र वितरण में तेजी आई है.सीओ सूरज कुमार ने बताया कि महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिम, पहसारा पूर्वी, डफरपुर, नावकोठी, हसनपुर बागर, विष्णुपुर रजाकपुर,समसा में भू-धारियों के बीच वितरण जारी है. महाभियान में भू-धारियों के बीच प्रपत्र वितरण की मॉनिटरिंग नोडल अधिकारी कर रहे हैं. हर राजस्व ग्राम में पचास फीसदी से अधिक लोगों ने प्रपत्र प्राप्त कर लिया है.वितरण कार्य की समीक्षा प्रत्येक दिन शाम में की जाती है.उन्होंने भू-धारियों से कहा है कि भूधारियो के भूमि में त्रुटि सुधार हेतु 20 सितम्बर तक राजस्व महाभियान चलेगा. इसमें परिमार्जन, खाता, खेसरा संधारण, मृत भू-धारियों के नाम की जमीन को वंशावली के आधार पर नाम हस्तांतरण आदि कार्य संपादित होगा. मौके पर राजस्व कर्मचारी सिया राम, अवधेश कुमार, चंदन कुमार,विकास मित्र मुकेश कुमार,अर्जुन रजक, रानी,पूनम,विदुषी भारती,मधुमाला,शिक्षा स्वयंसेवक जमील अहमद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
