बैठक में भीम आर्मी के कार्यों की हुई समीक्षा

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बिहार के सभी जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर जिले का समीक्षा बैठक आहूत की गई.

By MANISH KUMAR | September 21, 2025 9:33 PM

बेगूसराय. भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बिहार के सभी जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर जिले का समीक्षा बैठक आहूत की गई. जिसमें से बेगूसराय जिले में भीम आर्मी की शेरनी, प्रदेश उपाध्यक्ष बहन ममता बौद्ध के नेतृत्व में कर्मचारी भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिला कमिटी के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी उपलब्धियों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विशेष विमर्श हुआ. सातों विधानसभा क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें बेगूसराय विधानसभा से जिला अध्यक्ष विकास कुमार आजाद और बछवाड़ा विधानसभा से राजवंशी तांती और साहेबपुर कमाल विधान सभा से राम प्रवेश पासवान का नाम प्रमुख रूप से सामने आया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है