बैठक में शिक्षासेवकों के संपादित कार्य की हुई समीक्षा

प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत महादलित, अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजन से कार्यरत तालीमी मरकज शिक्षा सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक की बैठक बीआरसी मे हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी दयामणि कुमारी ने की.

By MANISH KUMAR | July 3, 2025 9:48 PM

नावकोठी. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत महादलित, अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजन से कार्यरत तालीमी मरकज शिक्षा सेवक, शिक्षा स्वयंसेवक की बैठक बीआरसी मे हुई. इसकी अध्यक्षता केआरपी दयामणि कुमारी ने की.उन्होंने ग्रीष्मावकाश में संचालित कमाल का समर कैंप का शिक्षा सेवकों द्वारा संपादित कार्य की समीक्षा की.इस कार्य को विभाग ने इसकी सराहना की. ग्रीष्मावकाश के बाद झुग्गी, झोपड़ी, घर- घर जाकर अनामांकित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु निकट के स्कूल में नामांकन कराने और ड्रॉप आउट स्कूल बच्चों को विद्यालय पहुंचाने के लिए अभिभावक संपर्क करने का कहा गया है.मौके पर सुजीत कुमार रजक, जमील अहमद मो अबुल कलाम, मो सुभान,मो खालिद,मो आफताब आलम, राजकुमार, दुखमोचन सदा, शंकर रजक, मुसर्रत खातुन,रेणु कुमारी,नाथूराम चौधरी,राम उदय चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है