बेगूसराय स्टेशन पर यात्री शेड के विस्तारीकरण का रास्ता हुआ साफ : सीनियर डीसीएम

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 9:55 PM

बेगूसराय. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. अब स्टेशन पर यात्री शेड का निर्माण और विस्तार कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इस परियोजना की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी. सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (सीनियर डीसीएम) रौशन कुमार ने जानकारी दी कि यात्री सेड निर्माण लिए फंड आवंटित हो चुका है. अब इसे जल्द ही टेंडर प्रक्रिया में डाला जायेगा. टेंडर के बाद निर्माण एजेंसी का चयन होगा और कार्य शुरू कर दिया जायेगा. बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त शेड न होने से यात्रियों को दिक्कत होती है. खासकर गर्मी और बारिश में यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ती है. यात्री सेड के विस्तार से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. सीनियर डीसीएम ने कहा कि शेड का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने की योजना है, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिले. यह कार्य पूरा होते ही स्टेशन पर बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है