bhagalpur news. फायरिंग मामले में बबरगंज पुलिस ने शातिर राकेश चौधरी को किया गिरफ्तार

बबरगंज थाना पुलिस ने इसी वर्ष 19 मार्च को अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में सकरूल्लाचक निवासी राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 6, 2025 10:48 PM

बबरगंज थाना पुलिस ने इसी वर्ष 19 मार्च को अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में सकरूल्लाचक निवासी राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राकेश को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही राकेश चौधरी फरार चल रहा था. पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की है. कुतुबगंज का गुलशन कुमार अपने दोस्त के घर सकरूल्लाचक गया था. इसी दौरान अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गुलशन का कहना था कि इस घटना में वह बाल बाल बच गया था. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेजा गया है. मिठाई दुकान पर फायरिंग में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद मोदीनगर में मां तारा स्वीट्स काउंटर पर गोलीबारी करने की घटना में अपराधियों द्वारा प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है. फायरिंग मामले में पुलिस ने सकरूल्लाचक निवासी राजा कुमार उर्फ दुबेश को एक देशी कट्टा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस कर साथ घटना के कुछ देर बाद ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया था. मोदीनगर में गुरुवार को अपराधी विष्णु साह और गुड्डू साह की दुकान पर बुलेट मोटरसाइकिल से पहुंचे थे. बिना कुछ कहे सुने गोली चला दी थी. इस घटना में दुकानदार का भाई अनिल कुमार उर्फ पंचू बाल-बाल बच गये थे. सूचना पर पुलिस पुलिस ने दुकान से एक खोखा भी बरामद किया था. मामले की प्राथमिकी गुड्डू साह के आवेदन के आधार पर बबरगंज थाने में दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों द्वारा दिन-दिहाड़े की गयी फायरिंग का मकसद दुकानदारों और आमलोगों को खौफजदा कर रकम ऐंठना था, जिसमें अपराधी नाकाम रहे. थानाध्यक्ष रविशंकर ने बताया कि दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है